उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जी हां उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके से धरती हिली है।
Earthquake tremors felt in Uttarkashi
शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर भूकंप से धरती हिली। ये झटके सुबह 11.56 बजे महसूस किए गए। भूकंप से धरती हिलने पर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले। हालांकि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीन मैग्नीट्यूट मापी गई। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र मोरी तहसील के सिंगतूर वन क्षेत्र के आप पास था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने क्या कहा?
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि दूरभाष पर ली गई सूचनाना के अनुसार उत्तरकाशी जिले में भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं मिली।
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्य है उत्तराखंड
आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। वैज्ञानिक बार बार आगाह कर चुके हैं कि उत्तराखंड में लगातार धरती हिल रही है और ये किसी बड़े भूकंप के आने का संकेत है। इससे पहले वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक भी चेतावनी दे चुके हैं कि उत्तराखंड में कभी भी बड़े पैमाने पर भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं।