15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

उत्तराखंड: गुस्साए हाथी ने 7 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में अक्सर बाघ, तेंदुए, हाथी जैसे जंगली जानवरों के गांव में घुसने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन इस बार जो हुआ है, वो वास्तव में दुखद घटना है. देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के बालावाला के जंगल में खेलने गई सात साल की बच्ची को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बहरहाल परिवार को शव सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बालावाला के पास बांसवाड़ा जंगल के किनारे किराए पर रहने वाले लोचन ऋषि देव (निवासी बस्ती जिला सहरसा बिहार) मजदूरी का काम करता है.

आज उसकी सात वर्षीय बेटी परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दोपहर में जंगल गई थी, तभी जंगल में हाथी ने बच्ची को कुचल कर मार डाला. हमला करने के बाद हाथी जंगल से बाहर निकल गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. रायपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि आबादी क्षेत्र के पास जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग की गई है, लेकिन स्थानीय निवासी फेंसिंग के नीचे से जंगल की ओर चले जाते हैं. जंगल में हाथी समेत अन्य वन्यजीवों की गतिविधि भी अत्यधिक रहती है और मानव संघर्ष का खतरा बना रहता है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जाती है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here