उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल है। विश्व संगीत के मंच पर अब उत्तराखंड के लोग गीत की खनक आपके कानों में शहद घोल देगी।
Folk singer Kamla Devi song recorded in Coke Studio
वो कोक स्टूडियो, जिसके बेहतरीन प्रोडक्शन, गीत और संगीत को पूरे विश्व में सराहा जाता है, उस कोक स्टूडियो में अब उत्तराखंड की आवाज खनकेगी। जी हां उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की रहने वाली लोक जागर गायिका कमला देवी ने कोक स्टूडियो को अपनी आवाज दी है। ये गीत जल्द ही आपके बीच यू-ट्यूब पर आ जाएगा। आपको बता दें कि कोक स्टूडियो एक ऐसा संगीत का मंच है, जहां देश दुनिया के तमाम लोक गायक आते हैं और अपनी गीत रिकॉर्ड करते हैं। लोक गायकी को आधुनिक संगीत से जोड़कर और आधुनिक प्रयोगों के साथ इसे पेश किया जाता है। खास बात ये है कि इसमें लोकगीत को लोक से कोई छेड़छाड़ नहीं होती। आगे पढ़िए
Read Also: विजय सेमवाल नें गांव में रहकर ही की पढ़ाई, 59 साल की उम्र में क्वालिफाई किया UGC NET
कोक स्टूडियो इंडिया ने बकायदा इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कोक स्टूडियो ने लिखा है कि उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली लोकगायिका कमला देवी, जिनका अपने सुरों में जबरदस्त नियंत्रण है। वो जल्द ही आप सभी के बीच आ रही हैं। Coke Studio पर जल्दी ही Kamla Devi द्वारा गाया हुआ ये लोक गीत आएगा। लिख्वार की टीम की तरफ से कमला देवी को बधाई, लवराज को बधाई, पूरे उत्तराखंड को बधाई। उम्मीदें आसमान रहें।
