देहरादून में अगर आप प्लॉट या प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं, तो किसी बहुत भरोसेमंद आदमी से ही डील करवाएं। वरना हो सकता है कि आपको भी लाखों का चूना लग जाए।
35 lakh Rs Fraud in name of land in Dehradun
जी हां देहरादून में एक बार फिर से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है। यहां जमीन का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर 35 लाख की ठगी हुई है। दरअसल चमोली जिले के रामडा तल्ला निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने देहरादून के हरभजनवाला में एक प्लॉट देखा था। राजेन्द्र का आरोप है कि देहरादून मके हरबजनवाला में अरविन्द मनोडी ने उसे जमीन दिखाई और कहा कि मैं ही इस जमीन का मालिक हूं। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर, IOC में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई
ऐसे में राजेन्द्र प्रसाद को भरोसा हो गया और उसने जमीन की खरीद के लिए हामी भर दी। इसके बाद अरविन्द मनोडी ने फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया और राजेन्द्र प्रसाद से एग्रीमेंट के नाम पर 35 लाख रुपये हड़प लिए। पैसा हड़पने के बाद भी राजेन्द्र प्रसाद को रजिस्ट्री नहीं मिली। आखिरकार राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त अरविन्द मनोडी लागातार फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस ने दबिश देकर अरविन्द मनोडी को ISBT से गिरफ्तार किया गया। आप भी ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों के चक्कर में पड़कर Dehradun fraud property ना खरीदें