13.1 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

उत्तराखंड: होटल में खेला जा रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा..नकदी के साथ 6 जुआरी गिरफ्तार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां बढ़ी हैं, और इनकी आड़ में गैर कानूनी धंधे भी. हाल में ही हल्द्वानी के एक होटल में जुआरी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस और एसओजी की टीम ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि मुखानी पुलिस को सूचना मिली कि कमलुवागांजा स्थित एक होटल में हाई प्रोफाइल जुआ चल रहा है. इस पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने होटल में छापा मारा और छह आरोपियों को 1.10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया.

पूछताछ में पता चला कि काफी दिनों से होटल में जुए का धंधा चल रहा था जहां पुलिस ने कार्रवाई की है. सभी आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.वही बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम अरबाज अहमद पुत्र अमीर अहमद है. अरबाज साबरी मस्जिद के पास दुर्गा मंदिर इन्द्रानगर नगर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी रेलवे फाटक टी स्टाल के पास लूट की योजना बना रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here