उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में प्रेम प्रसंग का एक अजब गजब मामला सामने आया है। युवती का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
Girl fights with parents over affair in Haridwar
इस वजह से युवती के माता-पिता ने उसकी पिटाई कर दी। माता पिता से मार खआने के बाद युवती इस कदर नाराज हो गई कि, उसने पुलिस से शिकायत कर दी। जब माता पिता को इस बारे में पता चला तो वो भी परिजनों के साथ चौकी पहुंच गए।
कई घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा
इसके बाद चौकी में कई घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसके बाद युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर लिया। इस बीच प्रेमी और उसके परिजनों ने इस मामले से पल्ला झाड़ दिया और खुद को अलग कर दिया। प्रेमी के परिजनों ने चौकी आने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि अगर युवती और उसके परिजनों में सहमति नहीं बनी, तो युवती को नारी निकेतन भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि यवती का एक युवक के साथ बीते दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब युवती के पिता को इस बरे में पता चला तो वे नाराज हो गए। आरोप है कि सोमवार को युूवती के पिता ने नाराज होकर अपनी बेटी की पिटाई कर दी। इसके बाद बेटी नाराज होकर ज्वालापुर कोतवाली की रेल पुलिस चौकी पहुंच गई।
पुलिस के सामने कई बार बहसबाजी
बताया गया है कि युवती को घर ले जाने के लिए पुलिस के सामने ही कई बार बहसबाजी हुई। इस बीच युवती की मां ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद आग-बबूला होकर युवती ने घर जाने से ही इनकार दिया। उधर, युवती के प्रेमी और उसके घरवालों ने इस मामले में पड़ने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है। युवती का कहना है कि उसका लंबे समय से युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। अब वह अपने माता-पिता के साथ घर नहीं जाना चाहती।
Haldwani Bulldozer: हल्द्वानी में फिर से गरजेगा बुलडोजर, जानें अब किसे मिला अल्टीमेटम