13.6 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

हरिद्वार में अपहरण हुई 3 की मासूम सकुशल बरामद, भीख मंगवाने के लिए किया था मासूम का अपहरण

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

हरकी पैड़ी क्षेत्र से तीन साल की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने शामली से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है. बच्ची का अपहरण भीख मांगने और मंगवाने के लिए किया गया था. पुलिस अपहरणकर्ता के साथियों की खोजबीन कर रही है. आपको बता दें की यूपी त्तर प्रदेश के संभल निवासी महेंद्र पुत्र यादराम ने 1 अप्रैल को हरिद्वार कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि वह हरिद्वार बेटे का मुंडन संस्कार करवाने आया था. बेटे के मुंडन संस्कार के दौरान उसकी 3 वर्षीय बेटी लापता हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल पुलिस टीमें गठित की और मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथों में लिया.

पुलिस ने शुरुआती दौर में घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बैग टांगे एक अधेड़ बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. संदिग्ध की पहचान के लिए हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया का भी उपयोग किया. जिसपर पुलिस को कामयाबी मिली और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र सिंह को 6 अप्रैल को शामली (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपहरणकर्ता से बच्ची को सकुशल बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्ची को देखकर लोग भीख आसानी से देते हैं. इसलिए बच्ची का अपहरण भीख मांगने और मंगवाने के लिए किया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र वलीद निवासी थाना बाबरी जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here