उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। असम में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में उत्तराखंड के हजारी सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।
Hazari Singh Chauhan martyred in Assam
हजारी सिंह टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग के रहने वाले थे। असम राइफल में तैनात के जवान हजारी चौहान का अंतिम सस्कार गंगा तट स्थित पूर्णानंद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। राज्य सरकार की ओर से क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को अंतिम सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की।
हजारी सिंह ने दिया सर्वोच्च बलिदान
बताया गया है कि असम में सेना को कुछ उग्रवादियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की एक टीम आतंकियों का मुकाबला करने के लिए आगे बढ़ी। आतंकियों से मुठभेड़ में हजारी सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताई संवेदना
सोशल मीडिया मंच एक्स पर सीएम धामी ने लिखा, ‘असम में माँ भारती की रक्षा करते हुए टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
उत्तराखंड के वीर सपूतों को सलाम
आपको बता दें उत्तराखंड एक सैन्य बहुल राज्य है। इस धरती के वीर सपूतों ने मां भारती की रक्षा के लिए प्राणों की परवाह किए बिना सर्वोच्च बलिदान दिया है। चाहे वो भारत पाकिस्तान सीमा हो, भारत चीन सीमा हो, भारत-बांग्लादेश सीमा हो, उत्तराखंड के वीर जवानों ने हर मोर्चे पर आतंकियों की नापाक हरकतों को असफल किया है। लिख्वार की टीम बलिदानी वीर हजारी सिंह को सलाम करती है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दुख की इस घड़ी में परिवार का साथ दें। जय हिंद, जय भारत, जय उत्तराखंड
Uttarakhand Weather Update: आज दो जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Dehradun News: देहरादून में कार के भीतर मिली महिला-पुरुष की लाश, अत्यधिक शराब पीने से मौत की आशंका