उत्तराखंड में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। खासतौर पर पहाड़ी शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की कवायद भी लगातार जारी है। अब एक अच्छी खबर है। अब हरिद्वार से चिन्यालीसौड़, गौचर और गुप्तकाशी के लिए भी हेली सेवाओं का संचालन शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर चुकी है। कुल मिलाकर हरिद्वार से चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी।
uttarakhand Helicopter service: Haridwar to Chinyalisaur Gauchar Guptkashi
इसका उद्देश्य यह है कि पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोग भी हेली सेवा के जरिए कम समय में अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंच सकें। इसके लिए यूकाडा यानी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी को प्लान बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
हरिद्वार से शुरू होगी होली सेवा
आपको बता दें कि वर्तनमान में देहरादून और हल्द्वानी से अलग अलग पहाड़ी जिलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इन हेलीकॉप्टर सेवाओं का सफल रूप से संचालन भी हो रहा है। खासतौर पर जब पर्यटन सीजन रहता है तो हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अब हरिद्वार से भी हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
यात्रियों को मिलेगी राहत
यात्रा और पर्यटन सीजन के दौरान अधिकतर यात्री सबसे पहले हरिद्वार होकर आते हैं। हरिद्वार से कोई सीधी हेलीकॉप्टर सेवा नहीं होने के कारण अधिकतर यात्रियों को सड़क मार्ग से ही सफर करना पड़ता है। इस बीच हरिद्वार में हेलीपोर्ट का निर्माण हो रहा है। इसलिए, यहां से चारधाम और अन्य शहरों के लिए भी हेली सेवा की शुरुआत की जा रही है।
देहरादून में 11 नवंबर की काली रात, सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान; अब चलेगा अधिकारियों पर चाबुक!
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की स्पीड पर नहीं लगेगा ब्रेक, मसूरी जाने के लिए भी बनेगा नया रास्ता