ये खबर रुड़की से है। यहां खाने में नमक कम क्या हुआ कि पति बुरी तरह भड़क गया। (Husband beats wife over small issue in Roorkee) इसके बाद पति ने पत्नी पर हाथ छोड़ दिया। गुस्साए पत्नी का भी पारा चढ़ गया और उसने पुलिस में तहरीर कर दी। नाराज पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगा दिए। इसके बाद पुलिस ने महिला हेल्प लाइन को केस ट्रांसफर किया। इसके बाद महिला हेल्पलाइन की काउंसलिंग के चलते दोनों पति-पत्नी को रिश्तों की अहमियत का एहसास हुआ। इस तरह से उनका रिश्ता टूटने से बच गया। आगे पढ़िए
खास बात ये है कि इस तरह के कई मामले महिला हेल्पलाइन के पास आ रहे हैं। आप इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दो महीने में महिला हेल्पलाइन के पास पति पत्नी की तकरार के 10 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से महिला हेल्प लाइन द्वारा 4 मामलों को निपटा लिया गया और उन पति-पत्नी के रिश्तों में फिर से मिठास भर दी। इसके अलावा ऐसे 6 मामलों की महिला हेल्पलाइन में अभी भी काउंसलिंग चल रही है। एसपी देहात एसके सिंह का कहना है कि ऐसे मामलों में महिला हेल्पलाइन द्वारा काउंसलिंग के अच्छे रिजल्ट सामने आ रहे हैं।