13.1 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

उत्तराखंड: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो गुस्साए पति ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में मिला शव

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

पति-पत्नी के झगड़े की कई मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन कई बार दोनों की तरफ से ऐसे आत्मघाती कदम उठा लिए जाते हैं जो उनकी जान के लिए खतरा हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. यहाँ शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने सिर्फ इसीलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोक रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, जो अपने परिवार के साथ हल्द्वानी रहता था. बताया जा रहा कि मंगलपडाव इलाके में नशे को लेकर रात में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति को पत्नी की बात इतनी नगवार गुजरा कि उसने अपना जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी 24 वर्षीय मनीष मंडल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. हल्द्वानी में वह पत्नी के साथ रहता था. शुक्रवार को उसका शव कमरे में मिला. परिजनों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मनीष मंडल नशे का आदी था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अकसर विवाद होता था. शुक्रवार रात को भी मनीष मंडल रात के समय शराब पीकर आया और पत्नी से लड़ने लगा जहां पत्नी ने उसके जेब से नशे के सामान भी बरामद किया. इसके बाद दोनों में झगड़ा भी हुआ. रात में पत्नी जब सो गई तो मनीष ने आत्महत्या कर ली. मंगलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here