कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बीच उन्होंने पेयजल निगम में औचक निरीक्षण किया और चार कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। आगे जानिए वजह
IAS Deepak Rawat Action
दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर हल्द्वानी में अलग अलग जगहों पर कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। इस बीच वे अचानक पेयजल निगम के दफ्तर भी पहुंच गए। जब आईएएस दीपक रावत निगम के ऑफिस में पहुंचे तो हैरान रह गए। दरअसल, वहां चार कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा दफ्तक में मुख्य अभियंता भी मौजूद नहीं थे। इसके बाद आईएएस दीपक रावत ने मुख्य अभियंता को स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके अलावा अनुपस्थित चार कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
ऑफिस में नदारद मिले कर्मचारी
कुमाऊं पेयजल निगम के मुख्य अभियंता का कार्यालय नैनीताल रोड पर स्थित है। निरीक्षण के दौरान आईएएस दीपक रावत ने पाया कि कार्यलय में चार कर्मचारी गायब थे। इसके बाद आईएएस दीपक रावत ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल निगम के मुख्य अभियंता एस.के विश्वास से सभी कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए गए। कुमाऊं आयुक्त ने यह भी पाया कि कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन खराब है। इस पर IAS Deepak Rawat ने नाराजगी जताई और तत्काल ही बायोमैट्रिक मशीन ठीक करने के निर्देश दिए।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फिर बिखेरा गायकी का जलवा, पहाड़ी अंदाज में मतदाता को किया जागरूक
बनना का कबाड़ी और बन गए IAS अफसर, अब बने CM धामी के सचिव; जानिए IAS दीपक रावत का सफरनामा