उत्तराखंड लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही उत्तराखंड के दो एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा ।
International Airport in Uttarakhand
जी हां देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट को जल्द ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके बाद लोग यहां से विदेशों के लिए उड़ान भर सकेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून का जौलीग्रांट और यूएसनगर का पंतनगर हवाई अड्डा जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के रूप में विकसित होंगे। दोनों हवाई अड्डों के विस्तार के लिए उत्तराखंड सरकार इनकी अड़चनों को प्राथमिकता के साथ दूर कर रही है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को लेकर पहले भी खबरें सामने आ रही थी कि इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा बीच में एक खबर ये भी आई थी कि हरिद्वार में उत्तराखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। लेकिन अब सीएम धामी ने साफ कर दिया है कि देहरादून का जौलीग्रांट (Dehradun International Airport) और यूएसनगर का पंतनगर हवाई अड्डा (Pantnagar International Airport) जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के रूप में विकसित होंगे।