उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है।
Kotdwar soldier Rajendra Singh death in Sikkim
कोटद्वार के जशोधरपुर के रहने वाले सैनिक राजेन्द्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र सिंह सिक्किम आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे। उनकी उम्र 42 साल थी। सिक्किम में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने स्लीपिंग बैग में सो रहे थे और अगले दिन वह सुबह मृत अवस्था में मिले। मौत की वजह क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। सैनिक राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह कोटद्वार के जशोधरपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया। यहां से से पूरे सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर कोटद्वार के मुक्तिधाम में ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक राजेन्द्र सिंह Soldier Rajendra Singh की असमय मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Read Also: उत्तराखंड को मिलेगी पहली महिला मुख्य सचिव, जानिए कौन होंगी ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस