उत्तराखंड में जगह जगह गुलदार का आतंक पसरा हुआ है। हर दिन गुलदार के हमले में किसी की मौत की खबरें सामने आ रही हैं।
Leopard attack on 11 year old boy in Khirsu
गांव से लेकर शहरों तक वन्यजीव और मानव संघर्ष की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल से आ रही है। यहां खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में गुलदार ने आंगन में खेल रहे 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। जब तक बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ग्वाड़ गांव में 11 साल का अंकित अपने तीन दोस्तों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। सभी बच्चे कंचे खेल रहे थे। आगे पढ़िए
Read Also: गौरवशाली पल: Coke Studio में गीत गाने वाली पहली उत्तराखंडी लोकगायिका बनी कमला देवी
इस बीच एक कंचा खेल खेल में दूर गिर गया। अंकित कंचे को जैसे ही तलाशने निकला, बगल में घात लगाकर बैठे गुलदार ने अंकित पर हमला कर दिया। बच्चे के चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भागे भागे चले आए। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग तो गया लेकिन अंकित बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। लहुलुहान हालत में अंकित को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर्स ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अंकित की मां गृहणी हैं और उसके पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई हैं। गांव में दहशत का माहौल है। एक बार फिर से पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। अगर आप खिर्सू ब्लॉक (Khirsu Gwad Village Leopard) में रहते हैं, तो सावधान रहें।