गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में गुलदार का आतंक थम नहीं रहा है। यहां आए दिन गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। अगली जो खबर है, वो रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक से है।
Rudraprayag Leopard Terror
जखोली ब्लॉक की ग्राम सभा मखेत की एक महिला पर गुलदार ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वो जंगल में घास लेने गई थी। अचानक घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। इसके बाद भी महिला घबराई नहीं और गुलदार पर ताबड़तोड़ दंराती से वार कर दिए। गुलदार पर वार करते करते महिला चिल्लाने लगी। थोड़ी देर में महिला का शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए। इसके बाद गुलदार मौके से भाग गया। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती कराया है। आपको बता दें कि इससे पहले जखओली ब्लॉक के महरगांव में भी गुलदार ने एक बच्चे पर हमला किया था। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड: छात्राओं के साथ गलत तरीके से रील बना रहा था यू-ट्यूबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मखेत की रहने वाली दीपा देवी रावत गांव के पास ही जंगल में घास लेने गई हुई थी। इस बीच झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने दीपा देवी पर हमला कर दिया। लेकिन दीपा देवी ने घबराने के बजाय गुलदार से दो दो हाथ करने की ठान ली। दीपा देवी ने दरांती हाथ में पकड़ी और गुलदार पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इससे गुलदार घबरा गया। दीपा देवी की चीख पुकार सुनकर आसपास की महिलाएं भी वहां आ गईं और शोर मचाने लगीं। इसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ। गुलदार ने दीपा देवी के पैर पर अपने नाखूनों से हमला किया, इस वजह से उनका पैर काफी ज्यादा जख्मी हो गया है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी है। घटना के बाद से पूरे गांव में खौफ (Rudraprayag Leopard Terror) का माहौल है
Read Also: धामी सरकार ने पेश किया 89230.07 हजार करोड़ का बजट, जानिए बजट की बड़ी बातें