Tehri Garhwal Leopard: टिहरी गढ़वाल में खौफ का पर्याय बन चुके गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है।
Leopard rescued in Pipli village of Tehri
जी हां टिहरी के पिपली गांव में एक गुलदार आज सुबह सुबह एक गौशाला में दाखिल हो गया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने किसी तरह से साहत दिखाते हुए गुलदार को गौशाला में बंद कर दिया और इसके तुरंत बाद वन विभाग को सूचित किया गया।
गांव की महिला को सबसे पहले नजर आया गुलदार
पिपली गांव की एक महिला ने बताया कि जब वह सुबह भैंस का चारा देने के लिए गौशाला की तरफ गई तो उसे गुलदार दिखा। इसके बाद वह वापस घर की तरफ लौट गई। जब महिला सुबह 9 बजे के करीब दोबारा गौशाला गई, तो उसके देखा कि गुलदार गौशाला के अंदर है और भैंस बाहर आ गई है। इसके बाद महिला ने गांव के अन्य लोगों को भी मौके पर बुलाया। आखिरकार गांव वालों ने किसी तरह गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया और गुलदार अंदर कैद हो गया। इसके बाद सुबह 10 बजे के करीब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया। आप भी देखिए वीडियो
#WATCH | Tehri Garhwal: The forest department team rescued a leopard trapped in a cowshed in the Pipli village, adjacent to the district headquarters. pic.twitter.com/Ta3bhBwnNF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2024
वन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?
वन विभाग आशीष डिमरी ने बताया कि बीते 15-20 दिनों से गांव के आसपास गुलदार के होने की रिपोर्ट आ रहीं थीं। देर शाम और रात को गुलदार की धमक ज्यादा देखने को मिल रही थी। वन विभाग द्वारा लगातार लोगों को सावधान रहने की अपील की जा रही थी और इलाके में गश्त की जा रही थी। आखिरकार गौशाल से गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है।
#WATCH | Tehri Garhwal: Forest department Ranger Ashish Dimri says, “For the last 15-20 days, there were reports of leopards coming to the city late in the evening and at night. The department was making announcements to alert the public by conducting continuous patrolling. The… https://t.co/WO0JXgr9FC pic.twitter.com/QCAgDixbcV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2024