अगर आप श्रीनगर गढ़वाल में रहते हैं, तो आपको बेहदद सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल श्रीनगर गढ़वाल में आदमखोर गुलदार का खौफ बरकरार है।
Srinagar Garhwal Night Curfew
यहां लगातार गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में डरे हुए लोगों ने 6 बजे बाद खुद को घरों में कैद करना शुरू कर दिया है। श्रीकोट से लेकर उफ्लड़ा , गोला बाजार, गणेश बाजार से लेकर नेशनल हाईवे पर भी व्यापारियों ने वक्त से पहले खुद ही दुकानों के शटर गिरा दिये। नगर निगम और पुलिस की टीमें यहां लगातार गश्त कर रही हैं। उधर पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी ने श्रीनगर सहित विभिन्न इलाकों में शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के आदेश दिये हैं। 8 और 9 फरवरी को नाइट कर्फ्यू बरकरार रहेगा। आगे पढ़िए
Read Also: पहाड़ पर घास काटते समय फिसला पैर, BJP मंडल अध्यक्ष की पत्नी की खाई में गिरने से मौत
वन विभाग की टीम ने भी गुलदार को पकड़ने के लिए 10 लोगों की टीम तैयार की है। इस टीम में वन विभाग के कर्मियों समेत पूर्व वन कर्मी भी हैं। टीम का कमांडर रेंजर ललित मोहन नेगी को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ये टीम खिर्सू के ग्वाड़ गांव में गुलदार को पकड़ने में जुटेगी। आपको यहां ये भी बता दें कि ग्वाड़ गांव में11 साल के अंकित को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस घटना के 12 घंटे बाद ही श्रीनगर हाइडिल कॉलोनी में 4 साल के अयान को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। इसके बाद से श्रीनगर में दहशत का माहौल है। श्रीनगर के उपजिलाधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके अलावा पुलिस और नगर निगम की टीमें एक्शन में हैं। प्रशासन द्वारा Srinagar Garhwal Night Curfew रात के समय लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।