लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा दो प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया. टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के ने अपना नामांकन किया. इस मौके पर अनिल बलूनी से साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे है. नामांकन से पहले पौड़ी में बड़े रोड शो का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मै पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में प्रार्थना करने आई हूं. गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी भाई अनिल बलूनी के माथे पर तिलक लगाने आई हूं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि, दिव्य भूमि है. अब समय आ गया है जिन्होने श्री राम के अस्तित्व को नकारा, धारा 370 को हटाने का विरोध किया. ऐसी कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाते हुए अब की बार भाजपा चार सौ पार का संकल्प पूरा करना है.
वहीँ भाजपा प्रत्याशी व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आम जन को भरोसा दिलाया कि जनता के पसीने का ऋण तो वे कभी नहीं चुका पाएंगे, लेकिन जन कल्याण के लिए हर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी नहीं देखा जब जनता ने चुनाव अपने हाथ में लिया. जहां देखो मोदी मय माहौल हो रखा है. कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. पलायन रोकने के लिए हर वो कार्य किए जाएंगे जो यहां की आवश्यकता है. कहा कि उन्होंने त्यौहार में अपने गांव आकर तथा अपना वोट अपना गांव के तहत यह कार्य भी किया. बता दें कि अनिल बलूनी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल से है. गणेश गोदियाल बुधवार 27 मार्च को पौड़ी के कलेक्ट्रेट ऑफिस में अपना नामांकन करेंगे. अनिल बलूनी मूल रूप से पौड़ी जिले के ही नकोल गांव के रहने वाले हैं. अनिल बलूनी का राजनीतिक सफर उत्तराखंड के पौड़ी जिले से ही शुरू हुआ था.