13.1 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

आप भी हैं रील्स बनाने के शौकीन? तो इंस्टाग्राम पर बनाओ चुनाव जागरूकता रील…और जीतें इनाम

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

इंस्टाग्राम रील बनाने के शौकीन यूजर्स के लिए सुनहरा अवसर है. अब रील्स बनाकर आप इनाम जीत सकते हैं. जी हां मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने युवाओं को चुनाव से जोड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर अभियान शुरू किया है. इसके तहत मतदान जागरूकता संबंधी रील बनाकर सीईओ को टैग करने वालों को चुनाव आयोग की ओर से 500 से 1000 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा. निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि लोगों को अपने वोट की अहमियत पता चल सके.

इसी क्रम में के निर्वाचन कार्यालय द्वारा रील्स प्रतियोगिता रखी गई है. युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्हें अभियान से जोड़ने के लिए यह अनूठी पहल की गई है. इस रील्स प्रतियोगिता में यूजर्स को मतदान जागरूकता सम्बन्धित रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को टैग करते हुए पोस्ट करनी है. अपनी रील में हैशटैग #instareel, #CEOUttarakhand, #electionreelcomparison जरूर लिखें. इसके बाद चुनाव आयोग की टीम उन्हें पुरस्कृत करेगी और पुरस्कार स्वरूप 500 से 1000 रुपये इनाम दिया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए किसी तरह का आवेदन या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. केवल अपनी सोशल मीडिया आईडी से रील्स अपलोड कर करना होगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here