29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तरकाशी में 41 लोगों की जान बचाने वाला आज बेघर हो गया, DDA ने तोड़ दिया उसका घर

Silkyara Tunnel Rat Miner House Demolished हम बात कर रहे हैं वकील हसन की। वकील हसन का घर खजूरी खास में स्थित श्रीराम कॉलोनी में है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग..ये बात तो आपको पता ही होगी कि यहां एक वक्त में 41 लोग फंस गए थे। दिन रात जद्दोजहद करने के बाद रैट माइनर्स बुलाए गए थे।
Silkyara Tunnel Rat Miner House Demolished
इसके बाद रैट माइनर्स ने 41 लोगों को सुरक्षित सुरंग से निकाला था। लेकिन आज उन रैट माइनर्स में एक रैट माइनर का घर तोड़ दिया गया है। यूं समझ लीजिए की दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उसे बेघर कर दिया। हम बात कर रहे हैं वकील हसन की। वकील हसन का घर खजूरी खास में स्थित श्रीराम कॉलोनी में है। वकील हसन ने आरोप लगाया है कि उसका घर ध्वस्त किया गया है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी पर बिना नोटिस के उसका घर गिराने का आरोप लगाया है। आगे पढ़िए

Read Also: उत्तराखंड में आम चुनाव से पहले बड़ी खबर, दिल्ली नंबर की कार से निकले 30 लाख रुपये कैश

वकील हसन ने कहा कि मेरा घर ही एकमात्र ऐसी चीज़ है, जो मैंने पुरस्कार के रूप में मांगा था, लेकिन डीडीए ने बिना किसी नोटिस के मेरा घर ध्वस्त कर दिया। रैट माइनर ने कहा कि सरकार ने मुझे आश्वासन दिया था कि घर को नहीं छुआ जाएगा, लेकिन उन्होंने मेरे रहने की जगह छीन ली है। वकील के साथ खड़े 12 रैट माइनर में से एक मुन्ना कुरैशी ने कहा कि अधिकारी हमें पुलिस स्टेशन ले आए और हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे हम अपराधी हैं। उन्होंने पुलिस पर वकील हसन के नाबालिग बच्चों को थाने में लाकर पीटने का भी आरोप लगाया। वकील हसन ने मायूस होकर कहा है कि हमने सिल्क्यारा सुरंग में 41 लोगों को बचाया और बदले में हमें यह मिला। 

Read Also: उत्तराखंड से अपील: बेहद गंभीर है मनीषा कुन्याल की हालत, मदद के लिए आगे आइए, शेयर करें

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here