29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Uttarakhand News: दिल्ली में में गढ़वाल के गंभीर सिंह राणा ने की खुदकुशी, कंपनी के अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप

Uttarakhand News: गंभीर सिंह राणा बीते 26 साल से कॉल स्टार्ज एंडोस्कोपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे। यह कंपनी दिल्ली के नारायणा विहार में है

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के युवा अपने गांव छोड़कर शहरों में नौकरी करने चले जाते हैं लेकिन शहरों में वो किस तरह जी रहे हैं, ये बड़ा सवाल है। एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। गढ़वाल के एक युवक ने दिल्ली में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान फरीदाबाद के सेक्टर 35 के अशोका इन्क्लेव के रहने वाले गंभीर सिंह राणा के रूप में हुई है।

Gambhir Singh Rana commits suicide in Delhi
गंभीर सिंह राणा मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के जौलंगी गांव के रहने वाले थे। जौलंगी गांव प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। बताया गया है कि गंभीर सिंह राणा एक निजी कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम करते थे। उनकी बेटी मानसी राणा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि गंभीर सिंह राणा बीते 26 साल से कॉल स्टार्ज एंडोस्कोपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे। यह कंपनी दिल्ली के नारायणा विहार में है और गंभीर सिंह राणा इस कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर थे। शिकायत में आगे बताया गया है कि बीते 10-15 दिनों से कंपनी के डायरेक्टर के अलावा कुछ सर्विस मैनेजर गंभीर सिंह राणा को ऑफिस के काम को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन पर लगातार इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था। इस्तीफा न देने पर उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी जा रही थी। 

गंभीर सिंह राणा को प्रताड़ित किया गया
शिकायत में बताया गया है कि गंभीर सिंह राणा से कुछ प्लेन पेपर्स पर हस्ताक्षर भी कराए गए थे। आगे बताया गया है कि इसी टेंशन में 29 अगस्त को ऑफिस जाते हुए गंभीर सिंह राणा की कार का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन, कंपनी के लोगों ने वहां आकर भी धमकी दी। गंभीर सिंह राणा की बेटी का आरोप है कि उनके पिता को कंपनी के अधिकारियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस वजह से उन्होंने 1 सितम्बर की दोपहर लगभग साढ़े 12  बजे शौचालय में जाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने फांसी लगाकर अपना जीवन खत्म कर दिया। 

Uttarakhand News: उत्तराखंड में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, जल्द होंगी 1410 पदों पर भर्ती; पढ़ें पूरी डिटेल

Uttarakhand Weather Update: आज उत्तराखंड के 4 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जारी किया गया यलो अलर्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here