15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

आस्था के बीच ठगी..नीम करौली बाबा के भक्तों को शिकार बना रहे ठग, बिछाया ऑनलाइन जाल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा के कैंची धाम में इन दिनों मंदिर परिसर में कमरा दिलवाने और बाबा के दर्शन करवाने के नाम पर शुल्क लेने की जानकारी मिल रही है, जबकि मंदिर समिति द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क लेने से इनकार किया गया है. कैंची धाम की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अवैध वसूली करने वालों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है, जो मंदिर के गेट और सीढ़ियों के बाहर खड़े होकर लोगों से प्रसाद, दर्शन और कैंची धाम परिसर में स्थित कमरे के नाम पर ठगी कर रहा है. वहीं इंटरनेट पर भी कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों से ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है.

आपको बता दें की बीते दिनों कई भक्तों से कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से मंदिर परिसर में कमरा बुक करवाने के नाम पर भक्तों से शुल्क मांगा गया, जबकि ऐसी कोई व्यवस्था कैंची धाम मंदिर की तरफ से नहीं है. न ही कैंची धाम में कमरे के लिए कोई ऑनलाइन बुकिंग होती है और न ही बाबा के दर्शन आदि के लिए कोई शुल्क मंदिर समिति द्वारा लिया जाता है. नीम करौली बाबा के कैंची धाम आने के इच्छुक भक्त सावधान रहें और मंदिर के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग न करें. यह ठगों का जाल है और सभी को सचेत रहते हुए इससे बचना है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here