उत्तराखंड के युवा अपनी काबिलियत से हर क्षेत्र में सफलता के मुकाम हासिल कर रहे हैं. देश और प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं. आज हम आपको उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के ऐसे ही होनहार युवा के बारे में बता रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जनपद के जगतड गांव निवासी बृजेश टम्टा की, जिन्होंने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया है. उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जिले के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है. जगतड गांव निवासी बृजेश टम्टा एशियन बॉक्सिंग मे दूसरी बार चैंपियन बन गए हैं.
बृजेश ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में तजाकिस्तान के बॉक्सर को पराजित कर भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है. बीते 25 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल में बृजेश ने तजाकिस्तान के मुइनखोला को पराजित कर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है. इस संबंध में पिथौरागढ़ के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट द्वारा बताया गया की बृजेश ने लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उनकी इस विशेष उपलब्धि पर भारत समेत उत्तराखंड के सभी लोगों को बृजेश टम्टा पर गर्व है.