उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। इस बीच एक अच्छी खबर है।
Pithoragarh Dehradun Flight service started
देहरादून से पिथौरागढ़ अब आप सिर्फ 50 मिनट में पहुंच जाएंगे। पहले पिथौरागढ़ से देहरादून या दिल्ली जाने में सड़क मार्ग से करीब 11 घंटे लगते थे। अब ये सफर हवाई सेवा की मदद से बेहद आसान हो जाएगा। सीएम धामी ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इसके बाद वो खुद भी हवाई जहाज में बैठकर देहरादून रवाना हुए। 10:10 बजे फ्लाई बिग के 19 सीटर विमान ने देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी। फ्लाई बिग को बीते जुलाई माह में इस फ्लाइट को शुरू किया जाना था, लेकिन डीजीसीए से एप्रुवल नहीं मिल पाया था। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड में बनेंगे दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अब विदेश के लिए भी उड़ान भर सकेंगे लोग
अप्रुवल न मिलने और कंपनी के अपने निजी कार्यों की वजह से इस फ्लाइट को शुरू नहीं किया जा सका। लेकिन अब हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है। सीएम धामी ने आशा व्यक्त की कि ये हवाई सेवा पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ये सेवा अभी सप्ताह में तीन दिन के लिए शुरू हुई है, बाद में इसे 05 दिन किया जाएगा। अभी फ्लाई बिग का 19 सीटर जहाज संचालित किया जा रहा है। जो सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जा रही है, 50 मिनट घंटे में पिथौरागढ़ से देहरादून पहुंच जाएगा। Pithoragarh Dehradun Flight से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।