उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. खासतौर पर सेना में जाने के मामले में उत्तराखंड के युवाओं का कोई सानी नहीं है. आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए 1) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. मूल रूप से राज्य के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के रहने वाले दिव्यम चन्याल की, जिनका चयन एनडीए में हो गया है. उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है.
लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) 1 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार 9 मई को घोषित कर दिया है. जिसमें गणाई गंगोली तहसील के गुना किटान गांव निवासी दिव्यम चन्याल ने भी सफलता अर्जित की है. बताया गया है कि दिव्यम अब आगामी जुलाई माह में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला में दाखिला लेंगे, जहां से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वह भारतीय सेना में अफसर बन जाएंगे. बताते चलें कि दिव्यम चन्याल के पिता सुरेश चन्याल जहां एक व्यापारी हैं वहीं उनकी मां लीला चन्याल एक अध्यापिका है और वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल में तैनात हैं.