उत्तराखंड में आगामी चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार अभियान को तेज करने के लिए दो अप्रैल को पीएम मोदी उत्तराखंड से चुनावी हुंकार भरेंगे. जिसमे पीएम मोदी रुद्रपुर में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. आपको बता दें की मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि की है. उधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा तैयारियों में जुट गई है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर में यह चौथा कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री पहली बार 2017 विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रुद्रपुर आए थे. उसके बाद बर्ष 2019 के लोकसभा और 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनसभाओं को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री के आने की जानकारी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है.
पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारिया शुरू कर दी हैं. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ने मैदान का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने जिला कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर रणनीति तैयार की. इस दौरान नैनीताल उधम सिंह नगर जनपद के पदाधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कॉटन कैंडी का स्वाद भी चखा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के ह्रदय में उत्तराखंड बसता है. उन्होंने कहा 10 साल के काल खंड में उन्होंने उत्तराखंड को कई योजनाएं दी हैं. उत्तराखंड के लोग भी उनका इंतजार करते हैं. 2 अप्रैल को वह किसान बाहुल्य जनपद के रुद्रपुर से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा इस बार भी पांचों सीट भाजपा भारी मतों से जीतेगी.