देहरादून और हरिद्वार में जनता को भारी जाम से राहत मिलने जा रही है। अब चालक रहित पर्सनल रैपिड ट्रांजिट यानी पॉड कार चलाने की तैयारी हो रही है।
Pod Car Project in Dehradun Haridwar
जी हां हरिद्वार और देहरादून की सड़कों पर पॉड कार फर्राटा भरती नजर आएगी। दरअसल इससे पहले देहरादून में नियो मेट्रो चलाने की बात चल रही थी लेकिन अब वो प्लान कारगर नही हो रहा है। ऐसे में देहरादून और हरिद्वार को पॉड टैक्सी प्रोजक्ट का तोहफा मिलेगा। आपको बता दें कि सिंगापुर में ये प्रयोग सफल रहा है। यहां पर्सनल रैपिड ट्रॉजिट ट्रांसपोर्ट, पीआरटी के तहत बिना ड्राइवर वाली पॉड टैक्सी चलाई जा रही है, जिससे लोगों को जाम से बहुत राहत मिली है। सिंगापुर की तर्ज पर ही देहरादून हरिद्वार में पॉड टैक्सी प्रोजक्ट पर काम होगा। आगे पढ़िए
Read Also: अब उत्तराखंड में सभी के लिए एक समान कानून, जानिए यूनिफॉर्म सिविल कोड की खास बातें
देहरादून में इसके पहले चरण में पंडितवाड़ी से रेलवे स्टेशन तक 6 किमी का ट्रैक तैयार होगा। पॉड टैक्सी की स्पीड 40 से 60 किमी प्रति घंटे होगी। मेट्रो कार्पोरेशन द्वारा कुछ कॉरिडोर चिह्नित किए गए हैं और सभी पर अध्ययन किया जा रहा है। पॉड टैक्सी चालक रहित होती है। ये सिस्टम प्रत्येक कोच और पूरे ट्रैक पर लेजर बेस्ड गाइडिंग के आधार पर संचालित होता है। प्लेटफार्म पर लोग टच स्क्रीन कंट्रोल पैनल पर अपने गंतव्य स्थान का नाम डालेंगे। दो मिनट के भीतर पॉड टैक्सी वहां आ जाएगी। एक पॉड टैक्सी में 4 से 6 लोग यात्रा कर सकता हैं। ये पूरा सिस्टम उन इलाकों के लिए यातायात का सबसे सही साधन है, जहां काफी भीड़भाड़ हो और जमीन पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए और कुछ नया बनाने की जगह न हो। Dehradun Haridwar Pod Car से लोगों को काफी राहत मिलेगी।