अगर आप देहरादून में रह रहे हैं और आपके घर में किराएदार रहते हैं, तो जरा सावधान रहिए। अगर आपने अपने किराएदार का सत्यापन नहीं करवाया है, तो तुरंत करवा लीजिए।
Tenant Verification in Dehradun
देहरादून पुलिस ऐसे मकान मालिकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जिन्होंने अपने किराएदारों का वैरिफिकेशन नहीं करवाया है। देहरादून एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान चलाया। आज यानी 18 फरवरी की सुबह से ही पूरे जिले में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा किरायेदारों, बाहरी जिलों से काम करने आने वाले लोगों, रेहडी वालों, ठेली वालों, स्क्रैप डीलर, कबाड़ियों और अन्य संदिग्धों का सत्यापन किया गया। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड: जंगल में घास लेने गई महिला पर झपटा बाघ, 2 किलोमीटर दूर मिली क्षत विक्षत लाश
लगभग 06 घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने डोर टू डोर जाकर कुल 6372 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई की। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1015 मकान मालिकों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1,01,50000 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 278 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई। इसके अलावा 154 संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 48750 रुपये का जुर्माना को वसूला गया। इस दौरान विंभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अवस्था में खड़े 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में दाखिल किया गया। एक बार फिर से आपको बता दें कि Dehradun में Tenant Verification बेहद जरूरी है।