उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? खबरों की मानें तो अगला नाम लगभग फाइनल हो ही गया है।
IAS Radha Raturi Chief Secretary of Uttarakhand
कहा जा रहा है कि वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड के मुख्य सचिव की कुर्सी संभालेंगी। वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू के बाद देखा जाए। तो राधा रतूड़ी सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव हैं। 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी ने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं। कहा जा रहा है कि 31 जनवरी को जैसे ही वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर होंगे, राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव बन जाएंगी। इससे पहले चर्चा थी कि वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू को सेवा विस्तार मिल सकता है। इससे पहले भी उन्हें सेवा विस्तार मिल चुका है। लेकिन अब खबरों की मानें तो उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिलने जा रही हैं। सीनियर आईएएस अधिकारी और शासन में अपर मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही राधा रतूड़ी IAS Radha Raturi उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनेंगी।
Read Also: अंकिता भंडारी की मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती किया गया