उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अलग अलग पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
Recruitment for different posts in UKSSSC
उत्तराखंड उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पदाधिकारी और सदस्यों के खाली पद भरे जाने हैं। इसके अलावा अमीन और व्यायाम प्रशिक्षक के खाली पद भी शामिल हैं। भर्ती की जानकारी यूकेएसएसएससी ने अपनी वेबसाइट अपलोड की है। विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग में 13 खाली पदों पर सीधी भर्ती की जानी है। आगे पढ़िए
Read Also: देहरादून में दारू पीकर हैवान बना फौजी, 2 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
आवेदन करने वाले 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अमीन के खाली पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 7 फरवरी 2024 तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग द्वारा व्यायाम प्रशिक्षक के खाली पदों के लिए भी विज्ञप्ति जारी की है। आयोग के जरिए 60 खाली पदों पर ये भर्ती होनी है। 22 जनवरी से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। मार्च में इस भर्ती परीक्षा (UKSSSC Recruitment) का आयोजन होगा।