15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

दुःखद खबर: उत्तराखंड का जांबाज ड्यूटी के दौरान शहीद, गांव में शोक की लहर

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड एक बार फिर शोक में है, ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के पचौरिया गांव के रहने वाले के एक जवान संतोष कुमार जोशी की लेह (लद्दाख) में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान की मौत हृदयगति रुकने से हुई है. सोमवार को जवान का पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा. उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठने की खबर से समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के पचौरिया गांव निवासी संतोष कुमार जोशी पुत्र कृष्णनंद जोशी, भारतीय सेना‌ की 2 नागा रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत थे.

वर्तमान में उनकी तैनाती लद्दाख में थी. बताया गया है कि बीते शनिवार रात को एकाएक उनके सीने में असहनीय दर्द होने लगा, जिस पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें सैन्य चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा उनके आकस्मिक निधन का कारण हृदयगति रुकना बताया गया है. वे बीते माह ही छुट्टियों पर घर आए थे. छुट्टियां खत्म होने के बाद बीते 12 फरवरी 2024 को उन्होंने दुबारा ड्यूटी ज्वाइन की थी. शहीद संतोष 29 नवंबर 1999 रानीखेत में भर्ती हुए थे. वे अपने पीछे पत्नी माया जोशी, पुत्र मयंक और नवल सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं. उनका बड़ा बेटा 12वीं में पढ़ता है जबकि छोटा बेटा दसवीं कक्षा का छात्र है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here