उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शीतलहर लगातार अपना कहर दिखा रही है। उत्तराखंड में हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और देहरादून के कुछ इलाकों में घने कोहरे की वजह से शीतलहर चल रही है।
School Holiday in Pauri Garhwal 3th Feb
इसे लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पौड़ी जिले में शीतलहर को देखते हुए कल यानी 3 फरवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा। उधर मौसम विभाग ने परसों यानी लेकिन 3 फरवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक 3 फरवरी को 8 जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 3 जनवरी को उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है।
Read Also: उत्तराखंड में 4 फरवरी को भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, 8 जिलों के लोग सावधान