उत्तराखंड के हुनरमंदों ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। खासतौर पर पहाड़ की मिट्टी से जुड़े युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन के बूते बड़े मंचों पर भारत का परचम लहराया है। आज हम बात कर रहे हैं टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक के खवाड़ा गांव के लाल आदित्य सिंह नेगी (Aditya Singh Negi) की। आदित्य सिंह नेगी ने थाईलैंड में योजित हुई जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज टूर्नामेंट में अंडर 13 में स्वर्ण पदक (gold medal) अपने नाम किया है।
Aditya Negi won gold medal in International Badminton Championship
आदित्य के पिता शिवराज सिंह नेगी इंजीनियर हैं तथा मां सुषमा देवी गृहणी हैं। फिलहाल आदित्य बेंगलुरु स्थित प्रकाश पादुकोण एकेडमी से बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रहे हैं। बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज में आदित्य ने सेमीफाइनल में थाईलैंड के ही साँगफू को 21-14, 21-19 के सीधे सेटों से पराजित किया था। आदित्य की इस सफलता से पूरे भिलंगना ब्लॉक में खुशी की लहर है।
उत्तराखंड में भीषण हादसा, पेड़ से जा टकराई कार; मां-बेटे की मौत, दूसरे बेटे की हालत गंभीर
आज उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, लोगों को परेशान करेगी शीतलहर; सावधान रहें
शिक्षक रह चुके हैं दादादी
आदित्य के दादाजी शिक्षक रह चुके हैं और उनके चाचा हेमराज नेगी भी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठैती बासर में बतौर व्यायाम शिक्षक तैनात हैं। Aditya Singh Negi की इस सफलता के लिए लिख्वार की टीम की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं।
ऋषिकेश के मसाज सेंटर में विदेशी युवतियों से अश्लील हरकत, आरोपी ने जबरदस्ती किया ऐसा घिनौना काम
देहरादून में सरेआम दो लड़कियों के बीच चले लात घूंसे, जमकर दी गालियां: कपड़ों की भी फिक्र नहीं