13.1 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

हल्द्वानी में चोरों ने खंगाला बैंक कर्मी घर, फिर मांगी माफ़ी…शीशे पर लिखा- चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चोरी की घटना का अनोखा मामला सामने आया है. यहां चोरों ने घर से नकदी पर हाथ साफ करने के बाद एक मैसेज भी छोड़ा. चोरों ने जिस सेवानिवृत्त बैंक कर्मी का घर खंगाला, वहां कमरे की अलमारी व ड्रेसिंग टेबल पर लिखकर अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. चोरों ने स्केच पेन से लिखा है कि चोरी तो की पर सोना नहीं मिला. माफ करना चोरी के लिए. घर से 60 हजार नकद और चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार हैं. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऊंचापुल में लोहरियासाल मल्ला गली नंबर 1 निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नैनीताल बैंक से सेवानिवृत्त हैं. उसके दो बेटे हैं जो बाहर नौकरी करते हैं. घर पर उनकी पत्नी रहती है. बेटों के छुट्टी आने के बाद वह पूरे परिवार को लेकर बीते 11 अप्रैल को पिथौरागढ़ गए थे. 13 अप्रैल की सुबह उन्हें किसी ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी. इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्ते के साढू को घर पर भेजा.

उन्होंने बताया कि उनके मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर पूरा सामान अस्त- व्यस्त था. सभी अलमारियों के दरवाजे खुले थे. साढू की सूचना पर वह वापस हल्द्वानी पहुंचे. चोरों ने घर को खंगालने के बाद अलमारी और ड्रेसिंग टेबल पर स्केच पेन से लिखा था कि चोरी तो की है पर सोना नहीं मिला माफ करना…. माफ करने वाली बात दो अलमारी में लिखी थी. पीड़ित के अनुसार चोर घर में रखे करीब 60 हजार रुपये की नकदी और कुछ चांदी के जेवर ले गए. थानाध्यक्ष पंकज जोशी के अनुसार घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. चोरों की तलाश की जा रही है. घर में चोरी करने वाले आरोपित शातिर हैं. उन्हें पता था कि घर में सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिससे वह पकड़ में आ सकते हैं. इसलिए सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर भी अपने संग ले गए. पुलिस चोरों का सुराग पाने के लिए आसपास के सीसीटीवी की मदद ले रही है. प्रकाश चंद्र बहुगुणा की सूझबूझ से उनका कई तोला सोना चोरी होने से बच गया. सोने के आभूषण को उन्होंने बैंक लॉकर में रखा है. घर में सोना होता तो लाखों रुपये का नुकसान होता.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here