उत्तराखंड में वन्यजीव और मानव संघर्ष की खबरें अब आम हो चली हैं। कभी बाघ, कभी गुलदार, कभी हाथी, कभी भालू के हमलों में लोगों की जान जा रही है।
Tiger attack on women in Ramnagar
खासतौर पर बाघ और गुलदार के हमलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच ये खबर नैनीताल के रामनगर से है। यहां जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने निवाला बना दिया। यहां बाघ पिछले 4 महीने में चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है। इसके अलावा आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर चुका है। ढेला गांव की रहने वाली 50 साल कला देवी गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी और घास लेने गई थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने कला देवी पर हमला कर दिया। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी, शीतलहर से संभलकर रहें
इससे पहले कि बाकी महिलाएं कुछ समझ पाती, बाघ कला देवी को अपने जबड़े में घसीटकर जंगल के अंदर ले गया। गांव वालों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूबचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 2 घंटे बाद 2 किमी अंदर जंगल में कला देवी का क्षत विक्षत शव मिला। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा देखने को मिला। गांव वालों ने वन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताना शुरू कर दिया। इस दौरान गांव वालों की रेंज अधिकारी अजय ध्यानी के साथ तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। गांव वालों का आरोप है कि काफी लंबे वक्त से इलाके में बाघ का आतंक है लेकिन वन विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। गांव वाले मौके पर ही बाघ को गोली मारने की मांग पर अड़े रहे। अब वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।