उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव संघर्ष की खबरें आम हो गई हैं। कभी गुलदार, कभी बाघ, कभी हाथी, कभी भालू के हमले में लोग मारे जा रहे हैं।
Tiger killed woman in Ramnagar
खासतौर पर बाघ और गुलदार के हमलों में कफी बढ़ोतरी हुई है। इस बीच एक खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से आ रही है। यहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर खूंखार बाघ ने हमला कर दिया है। बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला की अधखाई लाश मिल सकी। गांव के लोगों ने बताया कि दोपहर 3 बजे उनके सामने से ही बाघ महिला को उठाकर ले गया। मृतक महिला का नाम दुर्गा देवी था और उनकी उम्र 50 साल है। दुर्गा देवी अपने घर में अकेली रहती थी। वो लकड़ी और घास बेचकर अपना भरण-पोषण करती थी। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा मिले। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से जंगल के अंदर न जाने की अपील की गई है।