उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के मलसी गांव में मौलवी की हरकत से हर कोई हैरान है। आरोप है कि मौलवी ने मदरसे में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी की।
Uttarakhand Maulvi student harassment case
अब राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने यौन उत्पीड़न की इस घटना को शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मदरसे जैसी जगहों पर बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। हमें जागरूक होने की जरूरत है।’ दरअसल, कुसुम कंडवाल दो दिन के दौरे पर उधम सिंह नगर गईं थीं। उन्होंने उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी से इस मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा, ‘हमारी बच्चियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, वे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’
मलसी गांव में क्या हुआ था?
यहां मदरसे में एक मौलवी ने छोटी बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ गंदी हरकतें कीं। पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार पर लिया और अब रिमांड पर लेने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस मौलवी के मोबाइल को भी कब्जे में लेगी। खबर के अनुसार मलसी गांव स्थित मदरसे में मौलवी बड़े लड़कों के साथ बेहद ही सख्ती से पेश आता था। वह बड़े लड़कों और लड़कियों को जल्दी घर भेज देता था। इसके बाद वह मस्जिद में बने एसी कमरे में एक-एककर छोटी बच्चियों को बुलाता था। मौलवी बच्चियों को अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था। मलसी गांव की ही एक महिला ने अपनी आठ साल की बेटी के हवाले से मौलवी पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने कहा कि पढ़ाई के बाद मौलवी चार मासूम बच्चियों को अपने कमरे में ले जाता था। वहां वो मोबाइल पर बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें करता था।
जिन्न बुलाने की धमकी देता था
आरोप है कि मौलवी बच्चियों को डरा-धमकाकर रखता था। वो धमकी देता था कि अगर बच्चियों ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया, तो वह जिन्न बुलाकर उन्हें मार देगा। मौलवी की ऐसी घिनौनी हरकतों से बच्चियां डरीं हुईं थीं। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति को पत्र भेजा गया है। पत्र में बच्चियों और उनके माता-पिता की काउंसलिंग करने की बात कही गई है।
सदन में मामले की गूंज
उधर, गैरसैंण में चले विधानसभा सत्र में भी यह मामला गूंदा। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि मलसी गांव में मौलवी द्वारा अश्लील वीडियो दिखाकर बच्चियों के यौन उत्पीड़न का मामला आया है।
Uttarakhand News: गढ़वाल के हजारी सिंह ने असम में दिया सर्वोच्च बलिदान, नम आंखों से हुई विदाई
Haldwani Bulldozer: हल्द्वानी में फिर से गरजेगा बुलडोजर, जानें अब किसे मिला अल्टीमेटम