पिछले विधानसभा चुनाव में एक चेहरे ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने चुनाव जीता तो हलचल मच गई थी।
Umesh Kumar may join Congress
इसके बाद उमेश कुमार हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं। पहले कहा जा रहा था कि उमेश कुमार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब राजनीति के गलियारों में एक तस्वीर तैर रही है। इसके बाद पॉलिटिकल पंडितों का कहना है कि उमेश कुमार हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों की माने तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो उमेश कुमार को कांग्रेस पार्टी हरिद्वार से चुनाव लड़ा सकती है। जल्द ही उमेश कुमार की मुलाकात पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और फिर सोनिया गाँधी से हो सकती है। आगे पढ़िए
Read Also: अब उत्तराखंड के पंकज की लगी बंपर लॉटरी, 49 रुपये में ड्रीम 11 पर टीम बनाकर जीते 10 लाख
उमेश कुमार की इन तस्वीरों से साफ है कि कांग्रेस और उनके बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। उधर हरीश रावत जैसे कद्दावर नेता का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया तो कई सवाल खड़े हो गए। हालांकि हरीश रावत का चुके हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते लेकिन फिर वह टिकट अपने बेटे के लिए भी मांग रहे हैं। पेंच ये भी फंस रहा है कि अगर उमेश कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उनकी विधायकी खतरे में पड़ सकती है। वर्तमान में वो निर्दलीय विधायक हैं और वो किसी पार्टी में शामिल नहीं हो सकते। लेकिन राजनीतिक जानकार कहते हैं कि उमेश कुमार को रिस्क लेने की आदत है। देखते हैं आगे क्या होता है।
Read Also: उत्तराखंड-अयोध्या फ्लाइट के किराए में 5000 रुपये की छूट, जल्दी कीजिए, हाथ से चला ना जाए मौका