13.1 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

उत्तराखंड: 5 साल में दोगुनी हुई BJP सांसद अजय भट्ट की संपत्ति, सांसद बनने के बाद बनाई करीब डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई. इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को स्वयं नामांकन कराया. अब पिछले पांच साल में प्रदेश के विधायकों ने जनता के लिए कितना काम किया, इसका जवाब तो 19 अप्रैल को मिलेगा, लेकिन इन पांच सालों में विकास की रफ्तार बढ़ी हो या न बढ़ी हो, लेकिन नेताओं का बैंक बैलेंस कई गुना बढ़ गया है. बात करें बीजेपी सांसद अजय भट्ट की तो वर्ष 2019 के चुनाव में दिए गए शपथपत्र में अजय भट्ट की चल संपत्ति 69,98,358.89 रुपये थी, जो पांच साल में बढ़कर 98,05,377 रुपये हो गई है. इसके अलावा पिछले चुनाव में अचल संपत्ति 15,39,800 रुपये थी, वहीं, साल 2024 में जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार, सांसद अजय भट्ट के पास कुल चल संपत्ति 98,05,377 रुपए की और अचल संपत्ति 20 लाख रुपए (बाजार मूल्य) है. साथ ही उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति 1 करोड़ 2 लाख 19 हजार 811 रुपए और अचल संपत्ति 2 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए की (बाजार मूल्य) है. हालांकि, अजय भट्ट की पत्नी पर करीब 14 लाख रुपए का लोन और अन्य व्यक्ति को 5 लाख रुपए देयता है. अजय भट्ट की ओर से भरे गए शपथ पत्र के अनुसार, साल 2019 में अजय भट्ट के आय का साधन पेंशन था. जबकि, उनकी पत्नी के आय का साधन अधिवक्ता था, लेकिन 2024 में अजय भट्ट के आय का साधन वेतन है. जबकि, पत्नी के आय का साधन अधिवक्ता के साथ कृषि हो गया है.

खास बात ये है कि अजय भट्ट के सांसद बनने के एक साल के बाद ही अजय भट्ट की पत्नी ने 2 जुलाई 2020 को देहरादून में 1 करोड़ 10 लाख 31 हजार रुपए का 243.494 स्क्वायर मीटर का एक फ्लैट लिया था. इसके कुछ महीने बाद ही 22 अक्टूबर 2020 को अल्मोड़ा में 45 लाख 2 हजार 700 रुपए मूल्य की 3.568 हेक्टेयर कृषि भूमि खरीदी थी. जबकि, वित्तीय वर्ष 2017-18 भट्ट और उनकी पत्नी की आय करीब 11 लाख रुपए थी. साल 2019 में अजय भट्ट के पास 94.8 ग्राम सोना था, जिसका मूल्य 2,98,618 रुपए था. जबकि, 2.8 किलो चांदी था, जिसका मूल्य 1,16,382 रुपए था. साथ ही उनकी पत्नी के पास 587 ग्राम सोना था, जिसका मूल्य 18 लाख 50 हजार रुपए था. साथ ही 1.25 किलो चांदी जिसका मूल्य 51 हजार 956 रुपए था. साल 2024 में नामांकन के दौरान अजय भट्ट की ओर से भरे गए शपथ पत्र के अनुसार, वर्तमान समय में उनके पास 104.80 ग्राम सोना है. सोने के कीमत 3 लाख 50 हजार 118 रुपए और 2.8 किलो चांदी जिसकी कीमत 1 लाख 16 हजार 382 रुपए बताया गया है. साथ ही उनकी पत्नी के पास 603.50 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 19 लाख 36 हजार 500 रुपए था. इसके अलावा 1.25 किलो चांदी है, जिसका मूल्य 51 हजार 956 रुपए बताया गया है. जबकि, पिछले पांच सालों में सोने और चांदी की कीमतों में दोगुना इजाफा हो चुका है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here