13.6 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

उत्तराखंड: शादी के बाद ससुराल नहीं सीधे मतदान केंद्र पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

वोट की ताकत को जो पहचानते हैं वह हर बाधा हर मुश्किल को पार कर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होते हैं. अपने बाबुल का घर छोड़कर पिया के घर जाने वाली बेटियों ने भी विदाई से पहले मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तराखंड के कई केंद्रों पर दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी वोट डालकर उत्साहित नजर आई. आपको बता दें की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी सुबह से ही मतदान हो रहा है. लोगों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई हैं. हर कोई लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. उत्तराखंड में कुछ ऐसे दृष्य भी देखने को मिले जिसने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया है.

पहला वाक्या लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र में देखने को मिला. जहां शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन सुसुराल जाने के बजाए वोट देने के लिए पहुंची. दुल्हन गायत्री चन्दोल ने बताया कि वो दैलिया गाँव की निवासी हैं और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती है, जहां बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी हुई है. शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है. नवविवाहित की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट के विकासखंड कोट में भी दुल्हन ने ससुराल विदा होने से पहले वोट किया और लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा. दुल्हन सोनाली ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में पहुंचकर मतदान किया. बता दें कि उत्तराखंड में करीब 85 लाख मतदाता हैं, जो आज 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसका परिणाम चार जून को आएगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here