ये कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि उत्तराखंड के पण्डौ बैंड (पांडवाज़) ने पारंपरिक गीतों को नए प्रयोगों के ताने बाने में बुनकर श्रोताओं के सामने बेहतरीन तरीके से पेश किया है।
Pandavaas band new song ‘Radha’ released
रंचणा से तटस्थ शुरुआत हुई तो उसके बाद ‘हे जी सार्यूं मां’, ‘शकुना दे’ और ‘यकुलांस’ जैसे लैंडमार्क प्रदर्शनों से पण्डौ ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
‘राधा’ गीत के शब्द अप्रतिम हैं
निरंतर प्रयास और सधे हुए कदमों का एक और नतीजा आपके सामने है। जी हां..पण्डौ एक बार फिर से अपनी नई पेशकश के साथ हमारे सामने आए हैं। ‘राधा’..इस पारंपरिक लोकगीत को आपने पण्डौ को लयबद्ध करते पहले भी देखा होगा। पहले इस गीत का कुछ ही अंश हमारे सामने था लेकिन अब पूरा गीत आपकी यादों को तरो-ताज़ा करने के लिए पेश किया गया है। ‘राधा’ गीत के शब्द अप्रतिम हैं। अगर आपको ठीक ठाक गढ़वाली आती है तो आप इन शब्दों को आत्मसात करने के लिए दोबारा इस गीत को सुनेंगे। हो सकता है कि इस गीत के माध्यम से आपकी गढ़वाली बोली को और भी मजबूती मिलेगी। खैर..संगीत का कोई जवाब नहीं क्योंकि इसके पीछे ईशान डोभाल और सुशान्त भट्ट का हाथ है। वीडियो भी शानदार बन पड़ा है।
लीजिए…आप भी सुन लीजिए ‘राधा’
ऊखीमठ के करोखी गांव के बुढ़देवा स्वांग को प्रेम मोहन डोभाल ने बखूबी निभाया है। पण्डौ बैंड के सभी सदस्यों का नाम लिखते लिखते लंबा समय लग जाएगा। इसलिए आप भी अब अपनी आंखें बंद करें, थोड़ा सा समय निकालें और इस गीत को सुनें…यकीन मानिए अद्भुत अहसास होगा। पण्डौ को लिख्वार की ओर से शुभकामनाएं।
Uttarakhand Movie Shooting: देहरादून में इस धाकड़ फिल्म की शूटिंग, शहर में जुटे दिग्गज कलाकार
Jubin Nautiyal: जुबिन नौटियाल-अमित सागर की जुगलबंदी; इस नए गढ़वाली गीत ने दिल जीत लिया..देखिए वीडियो