13.6 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

Uttarakhand News: देहरादून वाले ध्यान दें! इन 21 जगहों पर तैनात होंगी क्रेन; ट्रैफिक रूल तोड़े तो उठाई जाएगी कार

Uttarakhand News: पुलिस के पास देहरादून में अभी सिर्फ 9 क्रेन हैं लेकिन, अब इनकी संख्या बढ़ाने के योजना पर काम किया जा रहा है। नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को टो करने के लिये अब 21 क्रेनें संचालित होंगी।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अगर आप देहरादून में वाहन चलाते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। अगर अब आपने सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की, या गलत जगह पर गाड़ी पार्क कर ली, तो आपको अपनी गाड़ी को वापस लाने के लिए अलग अलग थानों के चक्कर काटने पड़ेंगे। दरअसल, देहरादून में 21 नई क्रेनें तैयान करने की योजना बनाई जा रही है। 

Preparation to deploy 21 cranes in Dehradun

दरअसल, देहरादून में लोग कहीं भी अपनी कार या वाहन पार्क कर देते हैं। इस वजह से कई बार लंबा जाम लग जाता है। पुलिस के पास देहरादून में अभी सिर्फ 9 क्रेन हैं लेकिन, अब इनकी संख्या बढ़ाने के योजना पर काम किया जा रहा है। नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को टो करने के लिये अब 21 क्रेनें संचालित होंगी। 

अभी संचालित हो रही हैं 9 क्रेन 

इस समय देहरादून जिले की बात करें तो मसूरी, ऋषिकेश, आईएसबीटी, घंटाघर, सहत्रधारा, बल्लूपुर और आईटीपार्क क्षेत्रों में 09 क्रेनें संचालित हो रही हैं। उधर, देहरादून में वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अलग अलग जगहों पर यातायात का भयानक दबाव बन रहा है। इसलिए, पुलिस ने क्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन को पत्र भेजा है। परमीशन मिलते ही इन क्रेनों का संचालन होगा। आईए आपको बताते हैं कि कहां कहां इन क्रेनों को तैनात किया जाएगा।

इन इलाकों में तैनात होंगी 21 क्रेन

  1. ऋषिकेश क्षेत्र में 02 क्रेनें संचालित होंगी। ये क्रेनें ढालवाला, नटराज चौक, मंसा देवी, श्यामपुर, दून तिराहा, नटराज चौक, एम्स तिराहा, चन्द्रभागा घाट, काले की ढाल इलाकों पर नजर रखेंगी। 
  2. मसूरी क्षेत्र में 02 क्रेनें संचालित होंगी। इनकी मदद से मसूरी टैक्सी स्टैण्ड, फायर स्टेशन, पिक्चर पैलेस, किंग ग्रेग इलाकों को कवर करेंगी। 
  3. घंटाघर चकराता रोड पर 02 क्रेनें तैनात होंगी। इनकी मदद से यातायात कार्यालय, दून चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक इलाकों पर नजर रखेंगी। 
  4. घंटाघर से राजपुर रोड इलाके में 03 क्रेन तैनात होंगी। इनकी मदद से ओरियंट चौक,कनक चौक,घंटाघर,ग्लोब चौक,बहल चौक,दिलाराम चौक,ग्रेट वैल्यू तिराहा,बेनी बाजार,सचिवालय सुभाष रोड,रोजगार तिराहा,सर्वे चौक पर नजर रखी जाएगी। 
  5. आईएसबीटी से सहारनपुर चौक रेलवे स्टेशन तक 03 क्रेन तैनात होंगी। इनकी मदद से यातायात कार्यालय, द्रोण कट, प्रिंस चौक, रिचीरिच कट,,रेलवे स्टेशन,सहारनपुर चौक,भंडारी बाग तिराहा, लाल पुल, इन्द्रेश अस्पताल रोड, निरंजनपुर मंडी इलाकों पर नजर रखी जाएगी। 
  6. कारगी से जोगीवाला के बीच 01 क्रेन तैनात होगी। यह कारगी चौक,अजबपुर फ्लाई ओवर,रिस्पना,विधानसभा तिराहा,जोगीवाला क्षेत्रों पर नजर रखेगी। 
  7. बल्लूपुर से प्रेमनगर रोड के लिए 02 क्रेन तैनात होंगी। इनकी मदद से बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, नंदा की चौकी, सुद्धोवाला क्षेत्रों पर नजर रखी जाएगी। 
  8. सहस्त्रधारा से रायपुर के बीच 01 क्रेन तैनात होगी। यह सर्वे चौक, चूना भट्टा, सहस्त्रधारा क्रासिंग क्षेत्रों पर नजर रखेगी। 
  9. आईटीपार्क से कैनाल रोड के बीच 01 क्रेन तैनात होगी। इसकी मदद से आईटीपार्क, कैनाल रोड, ग्रेट वैल्यू तिराहा इलाकों में कार्रवाई की जाएगी। 
  10. इसके अलावा एक अन्य क्रेन भी तैनात होगी। यह यातायात कार्यालय, दून चौक, एमकेपी, द्वारिका स्टोर, क्रास रोड, आराघर और धर्मपुर मंडी, फव्वारा चौक, धर्मपुर, रेसकोर्स चौक, कबाड़ी मार्केट क्षेत्रों पर नजर रखी जाएगी। 
  11. इसके अलावा विकासनगर क्षेत्र में 02 क्रेन तैनात होंगी। इनकी मदद से हरबर्टपुर, विकासनगर मंडी,जीवनगढ़, सेलाकुई बाजार पर नजर रखी जाएगी।

Mehak Chauhan: गढ़वाल के भद्रासू गांव की बेटी महक को बधाई, इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन

Rudraprayag News: गौरीकुंड में सड़क हादसा, मंदाकिनी नदी में गिरी मैक्स; 13 लोग बचाए गए..एक व्यक्ति की तलाश जारी

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here