उत्तराखंड प्रीमियर लीग…आईपीएल की तरह ही हमारे राज्य का टी-20 संस्करण आजकल चर्चाओं में है और इसकी खूब सराहना भी हो रही है।
Uttarakhand Premier League Sanskar Rawat made half century
वजह ये है कि पहाड़ के खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। अब जब पहाड़ी खिलाड़ी को ये मौका मिले, तो वो हाथ से कैसे जाने देगा? जी हां उत्तराखंड प्रीमियर लीग में आज का एक और मुकाबला दो ताकतवर टीमों के बीच था।
संस्कार रावत की जबरदस्त पारी
देहरादून और नैनीताल। दून स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले जा रहे इस मैच में नैनीताल मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। देहरादून की टीम की तरफ से संस्कार रावत और वैभव भट्ट ओपनिंग करने आए और आते ही समा बांध लिया। देहरादून दबंग टीम का पहला विकेट 6.6 ओवर में वैभव भट्ट के रूप में गिरा। दूसरी तरफ संस्कार रावत लगातार तूफानी बल्लेबाजी करते रहे। इसके बाद वन डाउन पर अंजनेय सूर्यवंशी मैदान में उतरे और संस्कार का बखूबी साथ निभाया। देखते ही देखते दोनों ही बल्लेबाज नैनीताल के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए। संस्कार रावत ने 51 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 73 रन बनाए।
देहरादून को मिली जीत
कुल मिलाकर देहरादून के दबंगों ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर नैनीताल की टीम के सामने खड़ा कर दिया। जवाब में नैनीताल की टीम महज 159 रनों पर सिमट गई। यहां देखें स्कोरकार्ड


Uttarakhand: उत्तराखंड के 11.50 लाख लोगों को बेहतरीन सौगात, 100 यूनिट बिजली पर 50 फीसदी की सब्सिडी