रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. अब उन्हें सफर करने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम ने लगातार बढ़ती गर्मी के साथ जून के पहले सप्ताह से रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय बढ़ती गर्मी में आ रहे पर्यटकों के लिए भी बड़ा सिरदर्द हो सकता है. क्योंकि निगम के इस फैसले से पहाड़ों पर घूमना ज्यादा पैसे चुकाने के साथ अब महंगा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि किराया बढ़ाने को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. परिवहन निगम द्वारा बढ़ाए जा रहे किराए के पीछे का कारण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने जून के पहले सप्ताह से आईएसबीटी में बसों के प्रवेश करने का शुल्क बढ़ाने के निर्णय के बाद लिया गया है.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के इस निर्णय को अनुसार पार्किंग शुल्क जो अभी तक 145 रुपये था, वह बढ़कर उत्तराखंड की बसों के लिए अब से 240 रुपये हो जाएगा. इसके साथ में किराया बढ़ाने को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. बता दें की आईएसबीटी से रोजाना 250 से ज्यादा उत्तराखंड परिवहन के बसें चलती हैं. इन बसों में अधिकतर बसें दिल्ली की रूट पर चलती हैं. उन सभी बसों की पार्किंग के लिए एमडीडीए शुल्क वसूलता है. जिसके बढ़ जाने से अब रोडवेज बसों से सफर महंगा हो जाएगा.