13.1 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

तो उत्तराखंड के इस स्कूल में पढ़ेगा बॉलीवुड स्टार आमिर खान का बेटा! खुद जाकर जुटाई जानकारी

Mussoorie Aamir Khan मसूरी पहुंचे बॉलीवुड स्टार आमिर खान, Woodstock School Mussoorie में बेटे के एडमिशन के लिए जानकारी जुटाई

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जो विश्व प्रसिद्ध हैं। चाहे नैनीताल का शेरवुड हो या देहरादून के दून स्कूल और वेल्हम। इसके अलावा मसूरी में भी अंग्रेजों के वक्त के कई स्कूल ऐसे हैं जहां नामी गिरामी हस्तियों के बच्चे पढ़ाई करते हैं। 

Aamir Khan visited Woodstock School Mussoorie

इन्हीं में से एक स्कूल है वुडस्टॉक स्कूल। वुडस्टॉक स्कूल मसूरी से लगभग एक मील दूर संरक्षित जंगल के भीतर 250 एकड़ के परिसर में स्थित है, जो किंडरगार्टन से बारहवीं कक्षा तक 500 छात्रों को शिक्षा देता है। यहां देश विदेश की नामी गिरामी हस्तियों के बच्चे पढ़ाई करते हैं। इसी स्कूल में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी पहुंचे। खबर है कि आमिर खान अपने बेटे का एडममिशम इस स्कूल में करवाना चाहते हैं। यहां उन्होंने वुडस्टाक स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की। आमिर खान के बेटे का नाम आजाद है। आज के दाखिले के संबंध में आमिर खान बुद्धवार को मसूरी पहुंचे। आमिर खान के वुडस्टाक स्कूल पहुंचने की सूचना मिलते ही उनके कई फैन गेट के पास जमा हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक आमिर खान ने प्रिंसिपल से मुलाकात के दौरान पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने स्कूल का जिम और आडिटोरियम भी देखा। वो Woodstock School Mussoorie के छात्रों व स्टाफ से मिले और उनसे बातचीत की। आमिर ने इस दौरान मीडिया से उन्होंने दूरी बनाए रखी। बाद में वह सुरक्षा व्यवस्था के बीच लंढौर कैंटोनमेंट बोर्ड के चार दुकान के समीप स्थित होटल रूकबी मनोर पहुंचे।

Read Also: पहाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत, एक ही गांव के थे 5 लोग

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here