अगर आप देहरादून में हैं और रोमांच के साथ साथ लज़ीज खाने का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है।
Sky Dining in Dehradun
एडवेचंर के शौकीनों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है। दुनियाभर से एडवेंचर के शौकीन उत्तराखंड आकर अलग अलग रोमांच का आनंद उठाते हैं। बंजी जंपिंग, ट्रैकिंग, माउंटेनरिंग, रिवर्स बंजी, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, क्याकिंग..न जाने उत्तराखंड में कितने ऐसे स्पॉट हैं, जो एडवेंचर के शौकीनों का हब बनते जा रहे हैं। इस बीच देहरादून से ये खबर आपके काम की हो सकती है। देहरादून के आसपास ही आपको कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी, जहां आप शहर की भीड़ भाड़ के बीच शांति से रह सकते हैं। सेटरडे संडे इन पिकनिक स्पॉट्स पर पर्यटक वादियों के बीच सुकून के पल बिताते हैं। ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं।
Read Also: खुशखबरी: देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट शुरू, 50 मिनट में पूरा होगा 11 घंटे का सफर
देहरादून में कुछ अलग सा एक्सपीरियंस लेने के लिए आप होराइजन स्काई डाइनिंग एक्सपीरीयन्स के लिए जा सकते हैं। जी हां अगर आप जमीन से 160 फीट की ऊंचाई पर हवा में ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर करना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए है। हवा में खूबसूरत नजारे देखते हुए लजीज़ भोजन का लुत्फ उठाना भी एक अलग ही एक्सपीरियंस है। आपको बता दें कि धीरे धीरे स्काई डाइनिंग का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां खूबसूरत वादियों के साथ साथ आप खूबसूरत सूर्यास्त का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। तो अगर आप देहरादून के आस पास वादियों के बीच कुछ नया और अलग सा एक्सपीरियंस लेने चाहते हैं, तो आप होराइजन स्काई डाइनिंग एक्सपीरीयन्स (Dehradun Horizon Sky Dining) जरूर जाएं।