अगर आप उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है।
UKPSC Latest Job 2024
जी हां उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने राज्य संपत्ति विभाग, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी और व्यवस्थापक के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी https://psc.uk.gov.in/ डाली है। अगर आप भी इसकेलिए आवेदन करना चाहते हैं तो 11 फरवरी से पहले कर लें। भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 172.30 रुपए देने होगे। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKSSSC ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, पढ़िए डिटेल
भर्ती परीक्षा के आवेदन केलिए एससी और एसटी अभ्यर्थियों को 82.30 रुपए देने होगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 22.30 रुपए शुल्य देय होगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के लिए हरिद्वार, हल्द्वानी और देहरादून में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह के आवेदन रखे गए हैं। भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 फरवरी है। 13 से 15 फरवरी के बीच आप अपने आवेदन में करेक्शन कर सकते है। मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती परीक्षा मार्च में होगी। UKPSC Latest Job 2024 अपडेट के लिए लिख्वार डॉट कॉम पढ़ते रहें।