Uttarakhand Weather Report 11 January
इस वक्त पूरा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। प्रदेश में पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है, तो मैदानों में शीतलहर का प्रकोप दिख रहा है। उधर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। कोहरा और शीतलहर के चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों में रहने वाले लोग अलर्ट हो जाएं। इन जिलों के मैदानी इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनने का अलर्ट जारी किया गया है। शुष्क मौसम के बीच शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम किया है। इस वजह से कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।
पहाड़ों में बर्फबारी और पाला लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। इस वजह से कोल्ड -डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन राहत के आसार नहीं है। एक तरफ मौसम विज्ञान केंद्र का अलर्ट और दूसरी तरफ शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उधम सिंह नगर जिले में 13 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। हरिद्वार जिले में भी आज कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों का अवकाश रहा। मौसम लगातार बदल रहा है और ऐसे में ठंड से जरा संभलकर रहें। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।