उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और बीते दिन यानी मंगलवार को भी देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई। शहर की सड़कों पर भारी बारिश के दौरान जलभराव देखने को मिला। आज मौसम विभाग ने बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर यलो नहीं बल्कि ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि बागेश्वर जिले में भारी बारिश की वजह से पहले ही भूस्खलन की खबरें सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Weather Report 11 September
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि बुधवार यानी आज बागेश्वर में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती हे। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, चमोली, उधमसिंह नगर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश से बुरा हाल
पहाड़ों में भारी बारिश से कई जगह बुरा हाल है। दो दिन पहले ही सोनप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। रुद्रप्रयाग जिले में अभी भी भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। कमोबेश ऐसा ही हाल चमोली जिले का भी है। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली हैं। उधर शहरी क्षेत्रों में भी बारिश से जलभराव की समस्या सामने आ रही है। सड़कों पर इस वजह से भारी जाम लग रहा है।